Talwar se cake katne ka video: युवाओं में कानून का डर नहीं.. बर्थडे पर सरेराह तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
Talwar se cake katne ka video: युवाओं में कानून का डर नहीं.. बर्थडे पर सरेराह तलवार से काटा केक, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
Talwar se cake katne ka video/ Image Source: IBC24
- जन्मदिन पर सरेराह कार पर रखकर तलवारों से काटा केक
- एयरपोर्ट जाने वाले रोड पर कार लगाकर तलवारों से केक काटकर मनाया जन्मदिन
- वीडियो में नजर आ रहे युवको को तलाशने में जुटी पुलिस
Talwar se cake katne ka video: भोपाल। सोशल मीडिया पर आए दिन बर्थडे पार्टी पर गोलियां चलाने, कट्टा लहराने तो तलवारों से केक कांटने के वीडियो सामने आते ही रहते हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद इनके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, खुलेआम इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा वीडियो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां एक युवक जन्मदिन पर सरेराह कार पर रखकर तलवारों से केक काटता दिखा।
Read More: Rajgarh Luteri Dulhan: सुहागरात पर हो गया खेला.. दुल्हन का घूंघट उठाते ही निकली दूल्हे की चीख, मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
यह वीडियो राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट जाने वाले रोड का बताया जा रहा है, जहां पर कार लगाकर तलवारों से केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। बता दें कि, तलवारों से केक काटकर जन्मदिन मनाने के भोपाल में सबसे ज्यादा मामलें सामने आ रहे हैं। भोपाल पुलिस की सख्ती के बावजूद युवाओं में कानून का डर नहीं दिख रहा है। फिलहाल, वीडियो में नजर आ रहे युवको को तलाशने में पुलिस जुट गई है।

Facebook



