Weather Update News: ठिठुराने वाली ठंड के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 28 जिलों में तेज बारिश का खतरा, कहीं आपका जिला भी तो निशाने में नहींं, यहां पढ़ें
Weather Update News: मध्य प्रदेश में सर्दी और कोहरे के बीच मौसम अचानक बदलने वाला है।
weather update news/ image source:IBC24
- भोपाल सहित 28 जिलों में बारिश
- साइक्लोनिक सर्कुलेशन से मौसम बदलता
- अगले दो दिन बारिश जारी रहेगी
भोपाल: मध्य प्रदेश में सर्दी और कोहरे के बीच मौसम अचानक बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज भोपाल, ग्वालियर और राज्य के कुल 28 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और ट्रफ की गतिविधियों के कारण हो रहा है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी का असर रहेगा। इससे तापमान में गिरावट और बढ़ते कोहरे के बीच लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
MP Weather News: अगले 2 दिन इन जिलों में बारिश का अनुमान
27 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, विदिशा, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर, दमोह़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना और पन्ना में बारिश का अनुमान जताया गया है। साथ ही 28 जनवरी कोग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और कटनी में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश का यह दौर हल्की से मध्यम दर्जे का रहेगा, लेकिन स्थानीय स्तर पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भी बारिश हो सकती है। किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की निकासी और खेतों की निगरानी करने की सलाह दी गई है।
Madhya Pradesh News: प्रदेश में मौसम की ताजा स्थिति
भोपाल सहित अधिकांश जिलों में कोहरा छाया रहेगा, जिससे सुबह और शाम का दृश्य सीमित रहेगा। सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
MP Weather Update: अगले सप्ताह मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 30 जनवरी को नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश में फिर से बारिश और हवाओं का असर बढ़ सकता है। इसके अलावा फरवरी की शुरुआत में भी मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Badrinath-Kedarnath Non Hindus Ban: “बद्रीनाथ-केदारनाथ कोई टूरिस्ट स्पॉट नहीं”.. अब गैर हिन्दुओं नहीं ले पाएंगे प्रवेश!.. यहां भी ‘नो एंट्री’ की तैयारी..
- Bank Close Today: आज बैंक जाएंगे तो लौटना पड़ सकता है खाली हाथ! देशभर में बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, SBI समेत कई सरकारी संस्थाएं शामिल
- Solapur Raod Accident News: 4 की मौके पर हुई मौत, 6 लड़ रहे जिंदगी की जंग, भीषण हादसे का शिकार हुए धार्मिक यात्रा से लौट रहे लोग


Facebook


