Weather Update Today: 25 जनवरी के बाद प्रदेश में पड़ेगी और तेज ठंड, ओले गिरने और बारिश का भी अलर्ट जारी, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Update Today: मध्य प्रदेश में ठंड की चुभती सतह इस हफ्ते फिर महसूस की जा रही है। मावठा और घने कोहरे के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

Weather Update Today: 25 जनवरी के बाद प्रदेश में पड़ेगी और तेज ठंड, ओले गिरने और बारिश का भी अलर्ट जारी, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

weather update/ image source: x

Modified Date: January 22, 2026 / 07:38 am IST
Published Date: January 22, 2026 7:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • 2-3 डिग्री पारा गिर सकता
  • भोपाल में 10.8 डिग्री दर्ज
  • कल उत्तरी हिस्सों में बारिश

भोपाल: मध्य प्रदेश में ठंड की चुभती सतह इस हफ्ते फिर महसूस की जा रही है। मावठा और घने कोहरे के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 25 जनवरी से पारा 2-3 डिग्री तक लुढ़क सकता है, जिससे आम लोगों को ठंड का और अधिक अहसास होगा। राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में ठंड का प्रभाव सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। मौसम की रिपोर्ट के अनुसार कल यानी 23 जनवरी को उत्तरी हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। Weather Update Today को देखते हुए बारिश और शीतलहर के चलते किसानों और आम जनता को अपना ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

MP Weather News: आज ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update Today के अनुसार आज राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया है: मंदसौर सबसे ठंडा रहा, वहीं राजगढ़ और छतरपुर में भी ठंड का असर दिखा। राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, नौगांव में 7 डिग्री, शाजापुर में 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

Weather Update Today के अनुसारकटनी के करौंदी क्षेत्र में 7.6 डिग्री, दतिया में 7.9 डिग्री और खजुराहो में 8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। रीवा में 8.2 डिग्री, शिवपुरी में 9 डिग्री, पचमढ़ी में 9.2 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल में तापमान 10.8 डिग्री, इंदौर में 12.2 डिग्री, उज्जैन में 12 डिग्री और जबलपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

 ⁠

MP Weather Update: मौसम विभाग ने चेतावनी दी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में सर्द हवाओं और कोहरे का दौर जारी रह सकता है, खासकर सुबह के समय। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। वहीं किसानों को भी फसल और पशुपालन में मौसम के हिसाब से कदम उठाने की हिदायत दी गई है।

MP Weather News Today: हल्की बारिश होने का भी अनुमान

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ठंड का दौर जनवरी के अंत तक जारी रह सकता है। इससे न केवल तापमान गिरने का अनुमान है, बल्कि कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओले पड़ने की संभावना भी बनी हुई है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में पारा सामान्य से कम रहने की संभावना है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।