mausam update/ image source: IBC24
भोपाल: मध्य प्रदेश का उत्तरी हिस्सा शनिवार सुबह कोहरे की चादर में ढक गया। ग्वालियर, रीवा, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना और पन्ना जैसे कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल समेत अन्य जिलों में भी कोहरा छाया रहा।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अगले कुछ दिनों में प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर चलेगा। 1, 2 और 3 फरवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। 2 फरवरी को नीमच, मंदसौर और अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 3 फरवरी को ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में भी बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा।
ठंड और तापमान में गिरावट
सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को रात का न्यूनतम तापमान भोपाल, ग्वालियर और आसपास के 25 शहरों में 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ जिले में सबसे कम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। सतना में घने कोहरे के कारण दृश्यता मात्र 50 मीटर रह गई थी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जब यह सिस्टम वापस लौटेगा तो ठंड का असर और बढ़ सकता है।
सर्द हवा और जेट स्ट्रीम का असर
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। इससे समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम हवाएं लगभग 204 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हैं। इसका असर मध्य प्रदेश में भी दिखाई दिया। ठंडी हवाओं के चलते दिन का तापमान सामान्य से कम रहा और रात में ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया।
सावधानी और अलर्ट
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ठंड और कोहरे के दौरान सावधानी बरतें। सड़क पर वाहन चलाते समय धीमी गति और हेडलाइट का प्रयोग करें। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में मौसम के हलचल का असर जारी रहेगा।