Central Government On Price Of Wheat
भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने लोकसभा चुनाव के बीच प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि मोहन सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तारीख बढ़ा दी है। अब पूरे प्रदेश में 20 मई तक गेहूं की खरीदी होगी।
बता दें कि पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग में 7 मई और जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 15 तक गेहूं खरीदी होना था, जिसकी तारीख बढ़ाकर अब 20 मई तक कर गिया गया है। खाद्य विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।