ShahMaat: लाडली बहना योजना का नाम क्यों बदलने जा रही सरकार? कांग्रेस ने इसे बीजेपी की गुटबाजी बताया..जानें पूरा मामला

ShahMaat, सरकार लाडली बहना का नाम बदलकर भगवान कृष्ण की बहन के नाम पर 'देवी सुभद्रा योजना' भी कर सकती है...सिवनी में होने वाले आयोजन में संभवत: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव नाम बदलने राशि बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा सकते हैं..

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 11:57 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 11:57 PM IST

ShahMaat

HIGHLIGHTS
  • अटकलों को लेकर कांग्रेस आक्रामक
  • लाडली बहना को मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी
  • राशि बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा सकते हैं मोहन यादव

भोपाल: ShahMaat , मध्य प्रदेश सरकार बुधवार से लाडली बहना को मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी करने जा रही है..अभी तक इस योजना के तहत 12 सौ रूपये दिए जाते थे…अब एक करोड़ 26 लाख लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 15 सौ रूपये मिलेंगे…. सूत्रों के मुताबिक इस बात के आसार हैं कि- सरकार लाडली बहना का नाम बदलकर भगवान कृष्ण की बहन के नाम पर ‘देवी सुभद्रा योजना’ भी कर सकती है…सिवनी में होने वाले आयोजन में संभवत: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव नाम बदलने राशि बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा सकते हैं..

ladali bahana yojana, दरअसल, 2023 के विधानसभा में चुनाव से पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी….जो गेमचेंजर साबित हुई..और बीजेपी की फिर से ताजपोशी हुई..एमपी के इसी मॉडल को बीजेपी शासित कई राज्यों में अपनाया गया…जो अब महिला सशक्तिकरण के कारगर उपाय के तौर पर जानी जा रही है…

अटकलों को लेकर कांग्रेस आक्रामक

पहले सीएम राइज स्कूलों का नामकरण सांदीपनि स्कूल किए जाने, और अब लाडली बहना योजना का नाम बदलने की अटकलों को लेकर कांग्रेस आक्रामक है…और इसे बीजेपी की गुटबाजी करार दे रही है…

कुल मिलाकर लाड़ली बहना के नए नामकरण को लेकर सियासी वार-पलटवार जारी है….लेकिन सवाल ये है कि अभी कोई चुनाव नहीं है… बिहार की वोटिंग भी हो गई.. फिर अभी राशि बढ़ाने की सरकार की क्या कोई पॉलिटिकल मजबूरी है?..इस बढ़ोतरी से- सरकार को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1793.75 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट की जरूरत होगी…ये कैसे मैनेज होगा..? और सवाल ये भी कि- योजना का नाम बदलने की वज़ह क्या है..? क्या सिर्फ इसी संयोग से ताकि “मोहन की बहन सुभद्रा” वाला मैसेज जाए या शिवराज जी की पहचान बन चुकी इस योजना से एक क़दम आगे निकलना इसके पीछे वज़ह है..

इन्हे भी पढ़ें: