Bhopal News: युवती ने लिव-इन-पार्टनर के घर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, ताला तोड़कर घुसी घर में, गैस चालू कर बर्नर पर बैठी, फिर… देखें वीडियो
Bhopal News: युवती ने लिव-इन-पार्टनर के घर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, ताला तोड़कर घुसी घर में, गैस चालू कर बर्नर पर बैठी, फिर... देखें वीडियो
Woman High Volatge Drama Video/Image Credit: IBC24
- अवधपुरी के फोर्ड एक्सटेंशन में महिला का हंगामा
- महिला ने लिव इन पार्टनर के घर का तोड़ा ताला, गैस चालू कर बर्नर पर बैठी
- महिला ने पिछले दिनों युवक पर रेप की FIR दर्ज कराई थी
Woman High Volatge Drama Video: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी स्थित न्यू फोर्ड एक्सटेंशन में एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला हाथ में हथौड़ा लेकर रेप के आरोपी के छोटे भाई के घर पहुंची और फिर हथौड़े से चैनल गेट का ताला तोड़ा और तीसरे माले तक पहुंच गई, और फिर यहां बने किचन में रखे चूल्हे पर बैठ कर घर को आग के हवाले करने की धमकी दी। इससे घर में रहने वाला परिवार दहशत में आ गया।
Read More: Rape in Medical College ICU: मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती महिला के साथ रेप, गार्ड ने पति को भगाया बाहर, फिर नर्सिंग स्टाफ ने…
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हंगामा कर रही महिला को थाने लेकर पहुंची तो यहां भी महिला ने घमासान मचा दिया। हालात ऐसे बन गए की अन्य थानों से महिला पुलिसबल बुलाकर महिला पर काबू पाया जा सका। दरअसल, महिला ने पिछले दिनों युवक पर रेप की FIR दर्ज कराई थी। जमानत मिलने के बाद आरोपी युवक अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश चला गया। महिला ने जिस घर में हंगामा किया, वहां आरोपी युवक का छोटा भाई रहता है। इसी घर में आरोपी भी कभी-कभार रहता था। महिला आरोपी के भाई पर बड़े भाई को तत्काल बुलाने का दबाव बना रही थी।
Read More: Jabalpur Crime News: शराब के नशे में हैवानियत.. शराबी पति ने पत्नी और बेटी के साथ की खौफनाक हरकत, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
Woman High Volatge Drama Video: महिला का आरोप है कि, युवक के उसके साथ 7 साल से संबंध थे और बाद में वह शादी से मुकर गया। युवक पहले से ही शादीशुदा था। युवती ने उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवा दिया। युवक रेप के आरोप में जेल चला गया और जमानत पर जब वापस आया तो भोपाल से अपनी पत्नी और परिवार को लेकर इलाहाबाद चला गया। इसी से नाराज युवती ने उसके बन्द घर में जाकर हंगामा किया, फिलहाल पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Facebook



