इस महिला ने पेश की बहादुरी की मिसाल, किसान को बचाने कूद गई उफनते नाले पर और…
राजधानी भोपाल से सटे बैरसिया संभाग के नजीराबाद थाना क्षेत्र के कढ़ैयाकला गांव निवासी रुबीना नाम की महिला अपने साहस को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, रुबीना ने खुद और 10 माह के बच्चे की जान की परवाह न करते हुए उफनते नाले में छलांग लगा दी।
भोपाल: महिलाओं के साहस से हम भली भांती परिचित हैं चाहे वो रानी लक्ष्मी बाई हो या फिर रानी दुर्गावती सबने अपने साहस का लोहा मनवाया है। राजधानी भोपाल से सटे बैरसिया संभाग के नजीराबाद थाना क्षेत्र के कढ़ैयाकला गांव निवासी रुबीना नाम की महिला अपने साहस को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, रुबीना ने खुद और 10 माह के बच्चे की जान की परवाह न करते हुए उफनते नाले में छलांग लगा दी। वाक्या यह था शुक्रवार को तेज बारिश हुई। देर शाम कढ़ैया गांव के दो किसान जितेन्द्र और राजू अहिरवाहर खेत से कीटनाशक दवा का छिड़काव कर घर लौट रहे थे।
अचानक नाले में पानी आ गया, दोनों बीच नाले फंस गए और बहने लगे। इसी बीच जितेन्द्र अहिरवार नाम मदद के लिए आवाज लगाई। रुबीना पास नाले किनारे नल से पानी भर रही थी। उसने नाले का मंजर देख अपने 10 माह के बच्चे को नल के पास जमीन पर बैठाया और सीधे नाले में छलांग लगा दी।
रुबीना ने किसी तरह जितेन्द्र अहिरवार को डूबने से बचा लिया। लेकिन राजू को बचाने का प्रयास किया, लेकिन देर हो चुकी थी। रुबीना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से राजू के शव को पानी से निकाला। नजीराबाद थाना पुलिस ने महिला के हौंसले का सम्मान करते हुए उसे नकद 500 रुपए देकर सम्मानित किया।
Read More: टीचर्स डे के मौके पर जानिए डॉ राधाकृष्णनन के जीवन से जुड़ी 10 अनोखी बातें

Facebook



