Bhopal Crime News: “कन्याभोज कराने के बहाने 2 मासूमों को ले गई महिला, फिर…” तलाश में जुटी पुलिस
Bhopal Crime News राजधानी में लापता हुई दो छोटी बच्चियां, कन्याभोज कराने के बहाने महिला ने किया अगवा, वारदात सीसीटीवी में कैद
Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
Bhopal Crime News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगवा करने का बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। बता दें यहां एक महिला ने कन्याभोज कराने के बहाने दो छोटी बच्चियों को अगवा कर लिया। जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर आरोपी महिला और बच्चियों की तलाश कर रही है। बता दें अगवा हुई बच्चियों में से एक बच्ची की उम्र 10 साल तो दूसरे की 1 साल से ज्यादा बताई जा रही है। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है जिस आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।
Bhopal Crime News: मामला भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां 2 अनजान महिला मासूम बच्चियों को घर से कन्या भोज करने के नाम पर ले गई और वापस नहीं लौटी। मिली जानकारी के अनुसार एक बच्ची की उम्र 10 साल तो दूसरे की 1 साल से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद अलग-अलग टीमें बना कर तलाश में महिला कर बच्चियों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस को रेतघाट में आखिरी लोकेशन मिली है।
ये भी पढ़ें- Vivek Agnihotri New Film: धर्म की राह पर विवेक अग्निहोत्री, महाभारत पर बनाने जा रहे फिल्म
ये भी पढ़ें- Jabalpur News: दिखने लगा विरोध का असर, बीजेपी के चुनाव प्रभारी के साथ हुई धक्का मुक्की, इस बात पर जताई नाराजगी

Facebook



