Bhopal Viral Video: राजधानी के VIP रोड पर युवकों का हुड़दंग, कार पर ऊपर चढ़कर किया ये कांड, वीडियो वायरल

Bhopal Viral Video: राजधानी के VIP रोड पर युवकों का हुड़दंग, कार पर ऊपर चढ़कर किया ये कांड, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 07:12 PM IST

Bhopal Viral Video/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • VIP रोड पर हुड़दंग करते युवकों का वीडियो वायरल।
  • कार के ऊपर चढ़कर किया डांस।

भोपाल। Bhopal Viral Video:  राजधानी भोपाल से VIP रोड पर फिर हुड़दंग करते युवकों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ युवक सड़क किनारे कार खड़ी कर उसके ऊपर चढ़कर डांस कर रहे है। इस दौरान सड़क से गुजरते हुए किसी अन्य वाहन सवार ने इन उधम मचाते इन लड़को का वीडियो बनाया है। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Read More: Sacrifice Himself on Bakrid : ईद पर बकरे की जगह कर दी खुद की कुर्बानी, कहा- बेटे के जैसे पाला था, कैसे मार देता, उसके खूंटे के पास बनाना मेरी कब्र

Bhopal Viral Video: बता दें कि, इस रोड पर लगातार इस तरह के मामलें सामने आते है जिसके बाद यहां पुलिस गश्त के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद यहां गश्त न के बराबर है और इसी का परिणाम है कि यहाँ अभी भी इस तरह की घटनाएं जारी है। इसमें हैरानी का बात तो ये हैं कि, इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं कई गई है।