बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लापरवाही करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष निलंबित

10th and 12th board exams 9 center heads suspended: इन पर बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता, विश्वसनीयता बनाए रखने में लापरवाही का आरोप लगा है। एमपी बोर्ड की सिफारिश पर आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने इन्हे निलंबित कर दिया है।

बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लापरवाही करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष निलंबित
Modified Date: March 16, 2023 / 10:20 pm IST
Published Date: March 16, 2023 10:19 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लापरवाही करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग ने 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर निलंबन की कार्रवाई की है। इन पर बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता, विश्वसनीयता बनाए रखने में लापरवाही का आरोप लगा है। एमपी बोर्ड की सिफारिश पर आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने इन्हे निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें:  प्रिंसिपल को अश्लील मैसेज भेजने वाला लेक्चरर गिरफ्तार, इधर संजीवनी वाहन रोककर तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपी भी अरेस्ट

बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को पेपर के दौरान पेपर लीक की बात सामने आई थी। जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्लास का पेपर लीक नहीं हुआ है। पेपर लीक की खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं।

 ⁠

read more: लाहौर में इमरान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, प्राथमिकी दर्ज

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार के मुताबिक वायरल हुए पेपर से वास्तविक पेपर का मिलान किया गया था। दोनों ही पेपर्स के बीच कोई समानता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पेपर वायरल किया है, उनके खिलाफ बारीकी से जांच की जाएगी और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com