खरगोन हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, दो दंगाइयों पर लगा NSA, अब तक 153 लोगों की हुई गिरफ्तारी
खरगोन हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, दो दंगाइयों परर लगा NSA : Big action in Khargone violence case, NSA on two rioters
खरगोनः Khargone violence case मध्यप्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी के दिन हुए हिंसा के मामले पर पुलिस व प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दंगे के दो नामजद आरोपी मोहसिन और नवाज के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा है। प्रभारी SP रोहित केशवानी ने इसकी जानकारी दी है।
Read more : 6 सालों तक छात्रा से हवस पूरी करता रहा शिक्षक, जब हो गई शादी तो पति को भेजा अश्लील फोटो व वीडियो
Khargone violence case मिली जानकारी के मुुताबिक उपद्रव के बाद अब तक 63 मामलों में कुल 153 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपी मोहसिन और नवाज शेख के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों की उपद्रव में विशेष भूमिका मानी जा रही है।

Facebook



