चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बड़ा फैसला, अब मेडिकल कॉलेजों में भी धूमधाम से मनाया जाएगा धनतेरस पर्व
Big decision of Medical Education Minister, now Dhanteras festival will be celebrated with pomp in medical colleges too
MP health workers strike khatm
vishwas sarang big statement: भोपाल ; मप्र के मेडिकल कॉलेजों में अब से हर साल धनतेरस पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी शुरूआत इसी साल से की जाएंगी.. दरअसल पौराणिक मान्यताओँ के मुताबिक धनवंतरि देव को आयुर्वेद का प्रणेता माना जाता है और धनतेरस के दिन अच्छे स्वास्थ्य के लिए धनवंतरि भगवान की पूजा की जाती है और इसी मान्यता को देखते हुए अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में इसे बड़े स्तर पर मनाने का फैसला चिकित्सा शिक्षा विभाग ने लिया है।
यह भी पढ़े: फिर बदला मौसम का मिजाज, सड़कें तालाब में तब्दील, आज भी इन इलाकों में होगी बारिश!
धनवंतरि देव को स्वास्थ्य का देवता माना जाता है
vishwas sarang big statement; इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि धनवंतरि देव को स्वास्थ्य का देवता माना जाता है और इसलिए प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा,जिसमें कॉलेज के स्टूडेंट्स,डॉक्टर्स,मरीज और उनके परिजन शामिल होंगे। इसकी शुरूआत इसी साल से होंगी..इसके पीछे हमारा उद्देश्य स्वस्थ मप्र की कामना करना और प्रदेश को स्वस्थ बनाना है।

Facebook



