Bhopal News: मिर्ची बाबा को मिली बड़ी राहत, जेल से हुए बरी, कोर्ट को नहीं मिले कोई सबूत
Mirchi Baba
mirchi baba vairagyanand jail: भोपाल। सेंट्रल जेल भोपाल में बंद द वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोप में बरी कर दिया है। बाबा पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। अभियोजन पक्ष दुष्कर्म के आरोपों को कोर्ट के सामने साबित नहीं कर पाया। इसके बाद कोर्ट ने मिर्ची बाबा को आरोपी से बरी कर दिया।
यह भी पढेंः Neemuch news: जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव करने वालों पर गिरी गाज, अब तक इतने लोग हुए गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, द वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को भोपाल के महिला थाने में 8 अगस्त 2022 को केस दर्ज हुआ था। पिछले साल 9 अगस्त 2022 को भोपाल पुलिस ने ग्वालियर से मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया, और गिरफ्तारी के बाद से मिर्ची बाबा सेंट्रल जेल भोपाल में बंद थे।

Facebook



