रेल यात्रियों को बड़ी राहत, कई स्टेशनों पर रुकेगी ये वीकली स्पेशल ट्रेन
Big relief to railway passengers, this weekly special train will stop at many stations
Railways canceled these trains today
Big relief to railway passengers; भोपाल : ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए बड़ी खबर ,रेल प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला अब रीवा-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अब कई स्टेशनो में रोका जाएगा ताकि इस रूट में सफर कर रहे लोगों को सफर करने में आसानी हो सके। भोपाल रेल मंडल ने हाल ही में ये फैसला लिया है अब भोपाल से चलने वाली गाड़ी रीवा वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कई स्टेशनों पर रोकी जाएगी। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी (बीना), मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रुठियाई स्टेशन पर हॉल्ट लेकर जाएगी। गाड़ी संख्या 02181 रीवा-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल 7 से 28 अगस्त प्रति रविवार को रीवा से रात 8.55 बजे रवाना होगी। वहीं 02182 उदयपुर – रीवा स्पेशल ट्रेन एक से 29 अगस्त तक प्रति सोमवार को उदयपुर से शाम 5.20 बजे रवाना होगी। यह सुबह 10.35 बजे रीवा पहुंचेगी।
यह भी पढ़े: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शेउली को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी

Facebook



