Raisen Rape Case Update: रायसेन रेप केस के आरोपी को बेबी ने दिया था पनाह, पुलिस के बचने बुर्का पहनकर करता था आना-जाना, ऐसे पहुंचा था भोपाल
रायसेन रेप केस के आरोपी को बेबी ने दिया था पनाह, Big revelation about the accused in Raisen rape case, Read
भोपाल। Raisen Rape Case Update: रायसेन के गौहरगंज क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत ने पूरे मध्यप्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। मामले में आरोपी सलमान को पुलिस ने भोपाल से शार्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच अब आरोपी सलमान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
Raisen Rape Case Update: जानकारी के अनुसार भोपाल में सलमान को उसके रिश्तेदार बेबी ने पनाह दी थी। उसके घर सलमान रुका हुआ था। वह पुलिस से बचने के लिए बुर्का पहनकर शहर में आना-जाना कर रहा था। सलमान रायसेन से मोटरसाइकिल के माध्यम से भोपाल पहुंचा था, और इस मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं थी, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। आरोपी ने भोपाल के गांधी नगर इलाके में एक कमरा किराए पर लेने की योजना भी बनाई थी। गुरुवार देर रात कुछ युवकों ने सलमान को धर दबोचा और तुरंत गांधी नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
इन्हें भी पढ़ें:
- GAIL Share Price: महारत्न कंपनी के शेयर अचानक 6.5% ढहे! अच्छी खबर के बाद भी आखिर बिकवाली क्यो बढ़ी? एक्सपर्ट्स के संकेत चौंका देंगे!
- Silver Price Today: तूफानी स्पीड से भागी चांदी! महज चार दिन में 13,000 की उड़ान, जानिए 1 तोला आज किस कीमत पर पहुंचा?
- Paytm Share Price: ब्रोकरेज का बुलिश मूड! 123% टारगेट बढ़ाने के बाद Paytm के शेयर ने भरी उड़ान, निवेशकों में खुशी का ठिकाना नहीं!

Facebook



