स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला, बिना आर्डर स्वास्थ्य केद्रों में सप्लाई की गई आशा डायरी, 2 अधिकारियों पर गिरी गाज

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला, बिना आर्डर स्वास्थ्य केद्रों में सप्लाई की गई आशा डायरी : Big scam exposed in Indore District Health Department

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला, बिना आर्डर स्वास्थ्य केद्रों में सप्लाई की गई आशा डायरी, 2 अधिकारियों पर गिरी गाज

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला, बिना आर्डर स्वास्थ्य केद्रों में सप्लाई की गई आशा डायरी : Big scam exposed in Indore District Health Department

Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: September 12, 2022 11:27 pm IST

इंदौर : जिला स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। आशा कार्यकताओं को दी जाने वाली डायरी में ये घोटाला सामने आया है। सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसी दौरान इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल, बिना आर्डर के स्वास्थ्य केद्रों में आशा डायरी की सप्लाई की गई है। मामले सप्लायर शाहरुख उर्फ गुलजार की संलिप्तता आई सामने है।

Read more : पहचानिए… वायरल फोटो में क्यूट दिख रही ये बच्ची कौन हैं? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर 

इस प्रक्रिया में गंभीर अनिमितता पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से स्टोर प्रभारी और सहायक प्रभारी को निलंबित करने के निर्देश के साथ ही एक अन्य के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एसडीएम से पूरे मामले जांच कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कलेक्टर मनीष सिंह ने 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।