पीएम मोदी को जन्मदिन का तोहफा! चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें गाड़ियो का पूरा रूट
Birthday gift to PM Modi! These special trains will be run, see the complete route of trains here
Printing Press of Railways :
special trains will be run; भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार पांच हजार बुजुगों को तीर्थयात्रा कराएगी| वही इस तीर्थदर्शन योजना के तहत इन बुजुगों को पांच ट्रेन से यात्रा पर भेजा जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा तैयारी जारी है। वही यह ट्रेने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 17 सितंबर से 22 सितंबर तक 5 ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसमे यात्री तीर्थ दर्शन कर सकेंगे।
यह भी पढ़े: पुलिस को अपशब्द कहने, चोरी करने, नशीला पदार्थ रखने पर भारतीय मूल के सिंगापुरी नागरिक को कारावास
17 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगी ट्रेने
special trains will be run; प्रदेश में शुरू हो रही इन ट्रेनों के लिए रूट भी फाइनल कर लिए गए है। इसमें भिंड से अयोध्या वाराणसी, काशी, डॉ. अंबेडकर नगर (महू) इंदौर से रामेश्वरम, रीवा से तिरुपति, बुरहानपुर से वैष्णो देवी और बालाघाट से द्वारका सोमनाथ की ट्रेन शामिल हैं। अयोध्या वाराणसी (काशी) के लिए ट्रेन में भिंड, ग्वालियर और दतिया, रामेश्वरम के लिए ट्रेन में इंदौर, देवास और उज्जैन, तिरुपति के लिए ट्रेन में रीवा, सतना और जबलपुर, वैष्णो देवी के लिए ट्रेन में बुरहानपुर, खंडवा एवं हरदा और द्वारक सोमनाथ के लिए ट्रेन में बालाघा छिंदवाड़ा और बैतूल के तीर्थ यात्री शामिल हो सकेंगे।

Facebook



