MP BJP News : मतगणना की तैयारियां शुरू..! काउंटिंग टेबल के लिए एजेंटों की तैनाती में जुटी BJP, इन लोगों की करेगी नियुक्ति..

BJP busy in deploying agents for counting table: दिग्गजों के मंथन के बाद अब बीजेपी काउंटिंग टेबल के लिए एजेंटों की तैनाती में जुटी है।

MP BJP News : मतगणना की तैयारियां शुरू..! काउंटिंग टेबल के लिए एजेंटों की तैनाती में जुटी BJP, इन लोगों की करेगी नियुक्ति..

BJP won in Durg division

Modified Date: November 22, 2023 / 12:55 pm IST
Published Date: November 22, 2023 12:55 pm IST

BJP busy in deploying agents for counting table : भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों की नज़रे 3 दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती पर टिकी हैं। मतदान में विरोधी गड़बड़ी न करें। इसके लिए बीजेपी ने अपनी पुख्ता तैयारी शुरू कर दी हैं। मंगलवार को दिग्गजों के मंथन के बाद अब बीजेपी काउंटिंग टेबल के लिए एजेंटों की तैनाती में जुटी है।

read more : MLA Vikas Upadhyay: केदार गुप्ता के बयान पर विधायक विकास उपाध्याय ने किया पलटवार, कहा भाजपा ने क्षेत्र का विकास रोकने का काम किया

BJP busy in deploying agents for counting table : बीजेपी सभी 230 सीटों की 85500 ईवीएम मशीनों के लिए अपने पुराने, भरोसेमंद और एक्सपर्ट कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर रही है। सभी जिलों में लीगल टीमें बनाई जा रही हैं। ताकि विवाद की स्थिति में तुरंत कानूनी कार्रवाई कराई जा सके। सभी जिलों में मॉनिटरिंग रूम तैयार किये जा रहे हैं। बीजेपी सभी लीगल एक्सपर्ट और काउंटिंग एजेंट्स को भोपाल में ट्रेनिंग देगी। बीजेपी प्रदेश स्तर पर निगरानी और अपडेट और फीडबैक के लिए प्रदेश मुख्यालय में वॉर रूम बना रही है।

 ⁠

 

जहां काउंटिंग के दिन पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। पल पल का अपडेट दिल्ली मुख्यालय तक भी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। कांग्रेस ने भी काउंटिंग एजेंट्स के साथ सभी तरह की जिम्मेदारियां देनी शुरू कर दी हैं। कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों से कांग्रेस उम्मीदवारों को 26 नवंबर को राजधानी भोपाल बुलाया है। इसी दिन सभी प्रत्याशियों को मतगणना को लेकर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years