Vikas Upadhyay Statement
सुप्रिया पांडे, रायपुर:
MLA Vikas Upadhyay : भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता के बयान पर विधायक विकास उपाध्याय ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप मैच कैसे कराया गया, उस स्टेडियम में क्यों कराया गया सब जानते हैं। इंडिया लगातार मैच जीत रही थी लेकिन वर्ल्ड कप के दिन इंडिया मैच हार गया उन्हें पनौती सब कहते हैं। भाजपा के 65 प्लस वाले बयान पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा मुगालते में हैं, जो उनके नेता बोलते हैं उसका उल्टा ही होता हैं अभी वे 65 प्लस की बात कर रहे हैं वो आंकड़ा कांग्रेस का हैं, जिस तरह से रुझान आ रहे हैं उसमें कांग्रेस की सरकार बन रही है।
कहा लोकसभा में स्थिति अच्छी नहीं
भाजपा के लोकसभा चुनाव की तैयारियों और सोशल मीडिया में उनकी सक्रियता पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा में उनकी स्थिति अच्छी नहीं है। भाजपा को इस बात का एहसास हैं वे कोशिश कर रहे कि लोकसभा की तैयारी में जुटे। भाजपा ने पिछले 7,8 साल में देश की स्थिति को बद से बदतर किया। आपसी मतभेद हो रहे, विवाद हो रहे, कांग्रेस सबको साथ में लेकर चलती है।
MLA Vikas Upadhyay : भाजपा के तेंदूपत्ता को लेकर दिए गए बयान पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा तेंदूपत्ता, वनोपज का संग्रहण करने वालों से अपनी जीविका चलाती थी। कांग्रेस ने उनके खाते में ही सीधा ट्रांसफर किया। भाजपा ने क्षेत्र के विकास को रोकने का काम किया शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर कांग्रेस ने ध्यान दिया। मतगणना के समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तैनाती पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जिस समय मतगणना के लिए पेटियां रखी गई, उसी समय से चौकसी चालू हो गई महानुभवों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।