रिपोर्ट कार्ड से खुलेगी विधायकों की पोल? 2023 विधानसभा चुनाव से पहले सर्वे करा रही भाजपा
रिपोर्ट कार्ड से खुलेगी विधायकों की पोल? चुनाव से पहले सर्वे करा रही भाजपा BJP conducting survey of MLAs before 2023 assembly elections
भोपाल: BJP conducting survey मध्य प्रदेश में साल 2023 में होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी अब अपने विधायकों को कसौटी पर परखने जा रही है। चुनाव से पहले बीजेपी विधायकों के रिपोर्ट कार्ड और जनता में उनके काम काज का आंकलन करेगी, इसके लिए बीजेपी बाकायदा कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेने से लेकर सर्वे तक कराने जा रही है।
BJP conducting survey मना जा रहा है इस सर्वे के आधार पर कमजोर परफॉर्मेस वाले विधायकों को बीजेपी काम सुधारने का एक आखिरी मौका देना चाहती है, जिससे चुनाव से पहले जनता की नाराजगी दूर की जा सके और विधायकों के इमेज बिल्डअप की जा सके।
बीजेपी ने इसके लिए संगठन और एजेंसी के स्तर पर पर सर्वे का काम शुरू कर दिया है। माना जा रहा है की इस सर्वे बीजेपी करायेगी जिसके बाद ही विधायकों को फिर टिकट दिया जाये या नहीं यह तय किया जाएगा।
Read More: Team India ने किया क्लीन स्वीप, तीसरे T-20 में वेस्टइंडीज को 17 से रन हराकर जीता सीरीज

Facebook



