‘BJP नेताओं ने मुझे मिलकर हराया, मुझे जान से मरवाना चाहते हैं’, BJP नेता का बड़ा बयान
BJP leaders defeated me together, want to kill me मध्य प्रदेश के BJP नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का बड़ा बयान सामने आया है।
BJP leaders defeated me together, want to kill me
BJP leader’s big statement: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का भले ही अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन इसका बिगुल बज चुका है। बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के BJP नेता हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का बड़ा बयान सामने आया है। BJP नेताओं ने मुझे मिलकर हराया है। मुझे जान से मरवाना चाहते हैं।
BJP leader’s big statement: इस मामले में MLA पीसी शर्मा ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी सरकार आएगी तो सबकी रक्षा करेंगे। पक्ष विपक्ष सबकी रक्षा करेंगे। BJP में गुटबाजी का इसी तरह ट्रेंड चलेगा। कुछ लोग इधर से उधर गए हैं उसी का नतीजा है। तीसरे नेता है बब्बू जिन्होंने लीडर शिप के खिलाफ शिकायत की है।

Facebook



