MP Budget 2023

MP Budget 2023: BJP विधायक दल की बैठक संपन्न, यशपाल सिसोदिया बोले ऐतिहासिक होगा बजट, विपक्ष को देंगे मुंहतोड़ जवाब

MP Budget 2023: बीजेपी विधायक दल के सचेतक यशपाल सिसोदिया ने अपने बयान में कहा कि कल का बजट ऐतिहासिक बजट होगा। यशपाल सिसोदिया ने कहा कि बजट को जनता के बीच ले जाने को निर्देश दिए गए हैं।

Edited By :   Modified Date:  February 28, 2023 / 11:43 PM IST, Published Date : February 28, 2023/11:16 pm IST

MP Budget 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में बजट सत्र से पहले आयोजित BJP विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बजट सत्र को लेकर बीजेपी ने रणनीति बना ली है। सरकार ने मंत्री और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी दी है। विपक्ष के आरोपों का सबूत के साथ जवाब देने की रणनीति बनाई गई है।

read more: एडीबी हिमाचल में पर्यटन परियोजनाओं के लिए 1,311 करोड़ रुपये देगा

बीजेपी विधायक दल के सचेतक यशपाल सिसोदिया ने अपने बयान में कहा कि कल का बजट ऐतिहासिक बजट होगा। यशपाल सिसोदिया ने कहा कि बजट को जनता के बीच ले जाने को निर्देश दिए गए हैं। सदन में कांग्रेस के नेता गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। आक्रामक तरीके से विपक्ष को जवाब दिया जाएगा।

read more: एनटीपीसी ने 10,000 करोड़ रुपये में 15 संपत्तियां एनजीईएल को स्थानांतरित कीं

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। कल यानि एक मार्च को बजट पेश किया जाएगा। इस बार सरकार ई-बजट पेश करेगी। वहीं कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनी थी।