बागेश्वर धाम के समर्थन में आए बीजेपी विधायक, कथावाचक व साधु संत के साथ जताएंगे विरोध
बागेश्वर धाम के समर्थन में आए बीजेपी विधायक, कथावाचक व साधु संत के साथ जताएंगे विरोध ! BJP MLA came in support of Bageshwar Dham
भोपाल। Bageshwar Dham मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी भी अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आ गए है। विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हिंदू धर्म के आस्थाओं पर किसी तरह का प्रहार उन्हें बर्दास्त नहीं है। हिंदू कथावचकों के सम्मान में नारायण त्रिपाठी आज भोपाल में आयोजन भी कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बागेश्वर धाम की समर्थन करने की लोगों से अपील भी की हैं।
Bageshwar Dham आपको बता दें कि विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज भोपाल में बड़ी बैठक बुलाई गई है। दरअसल, नारायण त्रिपाठी महैर से बीजेपी विधायक है और पिछली बार तीन अलग अलग पार्टियों से चुनाव लड़े है। जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हुए है। विधायक त्रिपाठी हमेशा कुछ न कुछ चर्चाओं में रहते हैं और इस बार वो बागेश्वर धाम के समर्थन में आ गए है। भोपाल के फुलवारी मार्केट में कार्यक्रम होगा। जिसके बाद हबीबगंज पुलिस को पत्र सौपेंगे। षडयंत्र करने वालों पर FIR दर्ज करने की मांग करेंगे।

Facebook



