MLA Nandkishore Gurjar Met Uma Bharti: फटे कुर्ते, नंगे पैर उमा भारती से मिले BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर, इस मामले की ली पूरी जानकारी
MLA Nandkishore Gurjar Met Uma Bharti: फटे कुर्ते, नंगे पैर उमा भारती से मिले BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर, इस मामले की ली पूरी जानकारी |
MLA Nandkishore Gurjar Met Uma Bharti | Source : File Photo
- फटे कुर्ते, नंगे पैर उमा भारती से मिले BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर।
- मा भारती ने गुर्जर से 20 मार्च को रामकथा की कलश यात्रा में पुलिस कार्रवाई और पूरे विवाद की जानकारी ली।
- उमा भारती ने मुलाकात के बाद ट्वीट कर लिखा- लोनी में जो घटा है वह मुझे दुःखद लगा।
भोपाल। MLA Nandkishore Gurjar Met Uma Bharti: फटे कुर्ते, नंगे पैर यूपी के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूर्व सीएम उमा भारती के बुलावे पर भोपाल पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उमा भारती ने गुर्जर से 20 मार्च को रामकथा की कलश यात्रा में पुलिस कार्रवाई और पूरे विवाद की जानकारी ली।
उमा भारती ने मुलाकात के बाद ट्वीट कर लिखा- लोनी में जो घटा है वह मुझे दुःखद लगा। मुझे नंदकिशोर जी गुर्जर (नंंदू) से जानकारी हुई है कि गुर्जर समाज के लोग इस पूरे घटनाक्रम से आहत हैं। उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। गुर्जर समाज के सभी भाई बंधु मोदी जी के साथ खड़े हों एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान दें। नंदकिशोर(नंदू) को मेरी बात माननी पड़ेगी क्योंकि मैं उसकी बड़ी दीदी हूं मैंने उनको कहा है कि पहले शांति कायम कराएं। और पुन: मेरे पास भोपाल आएं, तब हम इन विषयों पर आगे बात करेंगे।
इसीलिए मैंने मेरे छोटे भाई नंदकिशोर जी को आज्ञा दी है कि वह स्वयं जाकर इस दिल्ली जाने के कार्यक्रम को स्थगित करवाएं। उमा भारती से मुलाकात के बाद विधायक नन्द किशोर गुर्जर का सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया। उन्होंने लिखा कि मुझे दीदी ने अपने पास भोपाल बुलवाया,अब मैं अपने साथियों के साथ परामर्श करूं।
1. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी से यशस्वी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर को मैंने अपने पास बातचीत के लिए बुलवाया एवं 20 मार्च को लोनी में हुए घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। @CMOfficeUP@BJP4India
— Uma Bharti (@umasribharti) April 8, 2025

Facebook



