Reported By: Dharam Goutam
,Sale of Fake NCERT Books | Source : IBC24
जबलपुर। Sale of Fake NCERT Books: जबलपुर में NCERT की नकली किताबों की बिक्री का मामला सामने आया है। प्रदेश के स्कूलों में NCERT की किताबें अनिवार्य रूप से लागू होने के बाद अब शहर के बुक सेलर्स NCERT की नकली बुक्स अभिवावकों को बेच रहे हैं। इसी मामले की शिकायत लेकर कुछ अभिभावक कलेक्टर से मिलने पहुंचे और कलेक्टर को असली और नकली बुक्स दिखाते हुए इस तरह से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अभिवावकों ने बताया कि स्कूलों में NCERT की असली और नकली बुक में साफ तौर पर एक जो बड़ा अंतर है वो ये कि असली बुक्स के पेज में NCERT का वाटर मार्क दिखता है जबकि नकली बुक में ऐसा कोई मार्क नहीं है साथ ही दोनों के साइज में भी अंतर है। बुक सेलर सीधे तौर पर इस तरह की नकली बुक्स का कारोबार करके शासन प्रशासन से धोखाधड़ी कर रहे हैं।
फिलहाल मामले की शिकायत पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने NCERT के अधिकारियों से बात कर कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि निजी स्कूलों के खिलाफ जबलपुर कलेक्टर ने स्कूल संचालकों की मनमानी, फीस वृद्धि, और किताबों में होने वाले बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया था और निजी स्कूलों के खिलाफ कलेक्टर की यह कार्रवाई प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में नजीर बनी थी।