भाजपा विधायक संजय पाठक ने बिखेरा सुरों का जलवा, मंच पर आते ही चारों तरफ बजने लगी तालियां

BJP MLA Sanjay Pathak spread the music : विधायक संजय पाठक ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा तो चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी।

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 02:20 PM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 02:20 PM IST

BJP MLA Sanjay Pathak spread the music

BJP MLA Sanjay Pathak spread the music : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही नगर स्थित शासकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह को चार चांद लगाने और बच्चों के उत्साहवर्धन करने सारेगामापा 2019 विनर इंडियाज गॉट टेलेन्ट 1″ रनर अप सिंगर इशिता विश्वकर्मा एवं कनेडा फेम स्टेंडअप सिंगर हरमन राज पहुंचे थे। जहां उन्होंने आपने गानों से बच्चों का दिल खुश कर दिया। वहीं इस आयोजन में विजयराघवगढ के विधायक संजय सतेंद्र पाठक भी पहुंचे थे।

read more : Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: लोगों को अब EVM पर नहीं रहा भरोसा, बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की हमारी मांग : सीएम भूपेश बघेल 

 

BJP MLA Sanjay Pathak spread the music : कटनी जिले के बरही नगर स्थित शासकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह के स्टेड पर जैसे ही सारेगामापा 2019 विनर इंडियाज गॉट टेलेन्ट 1″ रनर अप सिंगर इशिता विश्वकर्मा पहुंची पूरे छात्र छात्राएं अपनी पानी कुर्सियां छोड़ स्टेड के पास पहुंच गए और इशिता विश्वकर्मा के गानों में झूम उठे।

read more : पैसों के खातिर भाई ने अपनी ही बहन से रचा ली शादी, शासन ने भी दे दिया सर्टिफिकेट 

BJP MLA Sanjay Pathak spread the music : साथ ही विजयराघवगढ़ के भाजपा विधायक संजय पाठक स्टेड पर चढ़े तो सभी छात्रों ने विधायक से बुंदेलखंड की सुप्रसिद्ध ‘राई’ गाने को भी कहा और उन्होंने उनका मन रखने के लिए राई गाने को भी गया और बच्चो का दिल खुश कर दिया उनके साथ उनके पुत्र यश पाठक भी मौजूद थे। जैसे ही विधायक संजय पाठक ने अपने सुरों का जलवा बिखेरा तो चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें