Indore News: बीजेपी विधायक की ट्रेवल्स बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला और 9 वर्ष की बच्ची घायल, मची अफरातफरी

Indore News: बीजेपी विधायक की ट्रेवल्स बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला और 9 वर्ष की बच्ची घायल, मची अफरातफरी

Indore News: बीजेपी विधायक की ट्रेवल्स बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला और 9 वर्ष की बच्ची घायल, मची अफरातफरी

Indore News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 13, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: October 12, 2025 10:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की बस ने स्कूटी को टक्कर मारी
  • महिला और बच्ची घायल
  • हादसा राजकुमार ब्रिज, तुकोगंज थाना क्षेत्र में हुआ

इंदौर: Indore News जिले में एक हादसा हो गया है। यहां बीजेपी विधायक की ट्रेवल्स बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी है। इस हादसे में 29 वर्षीय महिला और 9 वर्ष की बच्ची घायल हो गई है। शुक्र है कि बस ने अन्य वाहनों को अपनी चपेट में नहीं लिया।

Indore News मिली जानकारी के अनुसार, मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बाणेश्वरी ट्रेवल्स बस भाजपा के विधायक गोलू शुक्ला की है। शाम के समय व्यस्त राजकुमार ब्रिज पर बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने एक महिल को चपेट में ले लिया और फिर बस फुटपाथ से टकरा गई। जिससे महिला और 9 साल की बच्ची घायल हो गई।

हादसे के समय बस में यात्री भी सवार थे। उन्हें कोई चोट नहीं आई। पार्क रोड की तरफ से यात्रियों को उज्जैन लेकर रवाना हुई बस ब्रिज पर चढ़ रही थी। इस बीच बस ने एक युवती को टक्कर मार दी। टक्कर से युवती एक तरफ गिरी और उसका दोपहिया वाहन बस के अगले पहिए में फंस गया। बस कुछ दूरी तक आगे बढ़ी और रुक गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने एक रिक्शा रोककर महिला और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और उसके फोन से परिजनों को भी हादसे की सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ड्रायवर को गिरफ्तार किया। उसे भी मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।