BJP MP Vivek Bunty Sahu made his Workers Wash his Feet Video Viral

MP Vivek Sahu Viral Video: यहां के भाजपा सांसद ने कार्यकर्ताओं से धुलवाए पैर! कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो, कहा- सातवें आसमान पर है अहंकार

यहां के भाजपा सांसद ने कार्यकर्ताओं से धुलवाए पैर! BJP MP Vivek Bunty Sahu made his Workers Wash his Feet Video Viral

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 12:02 AM IST
,
Published Date: June 10, 2025 6:50 pm IST

छिंदवाड़ा: MP Vivek Sahu Viral Video: चुनाव से पहले खुद को पोस्टरों के जरिए कर्मठ, जुझारू, मिलनसार और हितैषी बताने वाले नेता पद मिलने के बाद कितने मिलनसार और हितैषी रह जाते हैं? इसका जवाब आपको कई मौकों पर मिला होगा। पद मिलने के बाद नेता कई बार ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिससे समाज में उनकी जमकर किरकिरी होती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है। यहां एक भाजपा सांसद अपने कार्यकर्ताओं से पैर धुलवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Gwalior News: मरूंगी लेकिन तुझे फंसाकर.. अपनी ही बहू को ऐसी धमकी देने लगी सास, इस घटना के बाद बदल गया मन

MP Vivek Sahu Viral Video: दरअसल, छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू का एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें वह कुर्सी पर बैठे हैं और कुछ कार्यकर्ता उनके पैर पखारते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो 3 जून का बताया जा रहा है। उस दिन सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में 54 किमी की पदयात्रा पर थे। पदयात्रा के दूसरे दिन यात्रा नवेगांव के तालखमरा पहुंची थी। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके पैर पखारे थे।

Read More : Sex Racket Latest News: मोहल्ले के होटलों में सजा था जिस्म का बाजार, खुलेआम आना जाना कर रहे थे युवक युवती, अब सीएम तक पहुंच गई बात, जानें फिर क्या हुआ 

कांग्रेस ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

मध्यप्रदेश कांग्रेस में छिंदवाड़ा सांसद के पैसे धुलवाने के वीडियों को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा कि छिंदवाड़ा से भाजपा के सांसद बंटी साहू का अहंकार देखिए, अपनी पैर पूजाई करवा रहे हैं! मोदी-मोहन राज में भाजपा के जनप्रतिनिधियों का अहंकार सातवें आसमान पर है! जनता और कार्यकर्ता इन्हें अपने सेवक नजर आते हैं! इनकी हरकतें संस्कार और मानवता दोनों को शर्मसार करने वाली है!