MP Vivek Sahu Viral Video. Image Source- MP Vivek Sahu Viral Video:
छिंदवाड़ा: MP Vivek Sahu Viral Video: चुनाव से पहले खुद को पोस्टरों के जरिए कर्मठ, जुझारू, मिलनसार और हितैषी बताने वाले नेता पद मिलने के बाद कितने मिलनसार और हितैषी रह जाते हैं? इसका जवाब आपको कई मौकों पर मिला होगा। पद मिलने के बाद नेता कई बार ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिससे समाज में उनकी जमकर किरकिरी होती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है। यहां एक भाजपा सांसद अपने कार्यकर्ताओं से पैर धुलवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
MP Vivek Sahu Viral Video: दरअसल, छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू का एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें वह कुर्सी पर बैठे हैं और कुछ कार्यकर्ता उनके पैर पखारते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो 3 जून का बताया जा रहा है। उस दिन सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में 54 किमी की पदयात्रा पर थे। पदयात्रा के दूसरे दिन यात्रा नवेगांव के तालखमरा पहुंची थी। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके पैर पखारे थे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस में छिंदवाड़ा सांसद के पैसे धुलवाने के वीडियों को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा कि छिंदवाड़ा से भाजपा के सांसद बंटी साहू का अहंकार देखिए, अपनी पैर पूजाई करवा रहे हैं! मोदी-मोहन राज में भाजपा के जनप्रतिनिधियों का अहंकार सातवें आसमान पर है! जनता और कार्यकर्ता इन्हें अपने सेवक नजर आते हैं! इनकी हरकतें संस्कार और मानवता दोनों को शर्मसार करने वाली है!