दलित वोट को साधने के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, 16 अप्रैल को होगा अंबेडकर महाकुंभ…

दलित वोट को साधने के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव : BJP played a big bet to help Dalit vote, Ambedkar Mahakumbh will be held on April 16...

दलित वोट को साधने के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, 16 अप्रैल को होगा अंबेडकर महाकुंभ…
Modified Date: April 4, 2023 / 01:25 pm IST
Published Date: April 4, 2023 1:25 pm IST

ग्वालियर । साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होना वाला है। जिसकी तैयारियां इन दिनों काफी तेज गति से हो रही है। बीजेपी और कांग्रेस आम जनता को अपने पाले में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी दलित वोटों को साधने के लिए बड़ा प्लान बना रही है। राम मंदिर की तरह संत रविदास मंदिर का निर्माण होने वाला है।

यह भी पढ़े :  टीचर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, अब एक ही आयोग करेगा सभी शिक्षकों का चयन, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश 

बीजेपी संत रविदास के मंदिर बनाने के लिए SC समाज के एक-एक व्यक्ति को जोड़ेगी। मंदिर के सहयोग के लिए एक मुट्ठी चावल, एक ईंट, गांव की एक मुट्ठी मिट्टी लाने की प्लानिंग है। 16 अप्रैल को SC समाज को लेकर सरकार बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ बड़ा कार्यक्रम होगा। इसं संबंध में सीएम शिवराज बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े :  बुधनी में होगी मेडिकल कॉलेज की स्थापना, शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय 

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में लगभग 16 फीसदी अनुसूचित जाति हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राज्य में 1 करोड़ 13 लाख 42 हजार दलित आबादी है। राज्य में SC आरक्षित 35 विधानसभा सीट हैं। जिनमें से 20 विधायक बीजेपी के पास है जबकि बाकि के 15 विधायक कांग्रेस की झोली में हैं। बताते चले कि उपचुनाव के बाद भाजपा की SC सीट बढ़ी हैं।

यह भी पढ़े :  Shivraj Cabinet Meeting Today: प्रदेश के सभी शराब दुकानों में बंद होंगे आहता, मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक मे प्रस्ताव पर लगाई मुहर


लेखक के बारे में