#VDSharmaWithRKM : स्थायी सरकार पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खोला पत्ता, बताया इस बार कैसे बनेगी सरकार, देखें Election Live पर..
IBC24 अपने इस चुनावी अभियान में अब सीधे बातचीत कर रहा है मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से।
#VDSharmaWithRKM
भोपाल: इस चुनाव में IBC24 आप तक पहुंचा रहा है हर सीट की पल-पल की खबर क्योंकि चुनाव का मतलब है सिर्फ IBC24। IBC24 अपने इस चुनावी अभियान में अब सीधे बातचीत कर रहा है मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से। IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने उनके समय बिताया और चर्चा की भाजपा की चुनावी रणनीति पर, तैयारी पर और सरकार की नीतियों पर।
स्थायी सरकार पर वीडी शर्मा का बयान
IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने वीडी शर्मा से बात करते हुए उनसे पूछा कि, क्या इस बार प्रदेश में भाजपा की स्थायी सरकार बनेगी। इस सवाल का जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, भाजपा मध्य प्रदेश में पहले से स्थायी सरकार देते आई है और इस बार भी भाजपा एक स्थायी सरकार देगी। इस बार प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाएंगे। भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाक़ात के दौरान IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने प्रदेश और पार्टी से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर सवाल जवाब किए।
यहां देखें पूरा वीडियो

Facebook



