MP BJP manifesto download: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, IIT AIIMS की तर्ज पर स्थापित होंगे टेक्नोलॉजी और साइंस
MP BJP manifesto download: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, IIT AIIMS की तर्ज पर स्थापित होंगे टेक्नोलॉजी और साइंस
MP BJP manifesto download
भोपाल। MP BJP manifesto download: मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। इसी बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिंटो हॉल में भाजपा का संकल पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी का संकल्प पत्र तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष जयंत मलैया , प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर भी मौजूद रहे। स्टूडेंस के लिए बीजेपी के इस घोषणा पत्र में हर संभाग में IIT की तर्ज पर मध्यप्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं AIIMS की तर्ज पर मध्यप्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस स्थापित किया जाएगा।
सुख-समृद्धि की प्रतीक दिवाली के एक दिन पूर्व भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा चुनाव समिति के संयोजक व केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री व संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष श्री जयंत मलैया जी की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि समय के साथ साथ संकल्प पत्र, घोषणा पत्र, विजन डॉक्यूमेंट की महत्ता घटती गई है, क्योंकि दूसरे दल वादे करके भूल जाते हैं। बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट को अपना रोड मैप बनाया है, जो सरकार बीजेपी की आती है उसका काम होता है की सभी मिनिस्टर को जिम्मेदारी देकर घोषणाएं पूरी कराएं, पार्टी भी समय समय पर इसकी समीक्षा करती है, बीजेपी की पॉलिसी में 3 फॉर्मूले पर काम किया जाता है, इंटरफॉर्म, रिफॉर्म, और ट्रांसफॉर्म। उन्होंने कहा कि एमपी ने 20 साल की बीजेपी सरकार में इंडस्ट्री खेती इंफ्रास्ट्रक्चर समेत सभी क्षेत्रों में विकास किया है।
MP Manifesto Design by ishare digital on Scribd

Facebook



