Chhatarpur Crime News: जेठ ने अपनी ही दो बहूओं के साथ किया ऐसा काम, एक की थम गई सांस, पूरे परिवार में मचा कोहराम

Chhatarpur Crime News: जेठ ने अपनी ही दो बहूओं के साथ किया ऐसा काम, एक की थम गई सांस, पूरे परिवार में मचा कोहराम

Chhatarpur Crime News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पारिवारिक विवाद में जेठ ने की दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से वार
  • 21 वर्षीय गर्भवती बहू की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है

छतरपुर: Chhatarpur Crime News मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जेठ ने अपनी ही दो बहूओं पर कुल्हाड़ी से हमला कर​ दिया। जहां एक बहू की मौत हो गई। वहीं एक बहू गंंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: Sai Cabinet Ke Faisle: साय कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, यहां जाने किन अहम मुद्दों पर लगी मुहर 

Chhatarpur Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चंदला थाना क्षेत्र के बछौंन चौकी अंतर्गत के देवरी गांव का है। मामला पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है, जो बंटवारे को लेकर 4 भाइयों में झगड़ा चल रहा था और इसी बात को लेकर सभी में घरेलू कलह और विवाद की स्थिति बनी रहती थी। इसी दौरान मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे जेठ कल्लू पाल ने घर के बाहर बैठी दो बहुओं पे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद परिजन दोनों को लवकुश नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

Read More: Nidhi Chhibbar IAS News: छत्तीसगढ़ की IAS निधि छिब्बर को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. नीति आयोग के इस विभाग में बनाई गई महानिदेशक..

इस घटना में छोटे भाई अखिलेश पाल की पत्नी अनीता पाल (21) की मौत हो गई। बताया जा रहा हे कि मृतिका अनीता पाल के पेट में 6 माह का बच्चा पल रहा था। तो वही घायल महिला का नाम संतोषी पाल पति राजाराम पाल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम देवरी जिसका इलाज लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है।

Read More: MP News: प्रेमी ही निकला युवती का कातिल! आखिरी बार मिलने के बहाने बुलाकर कर दी थी हत्या, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम 

घटना की जानकारी जैसी ही पुलिस को लगी मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है, तो वहीं मृतिका महिला अनीता पाल का पीएम लवकुश नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जाएगा।

“छतरपुर बहू हमला केस” कब और कहां हुआ?

यह घटना मंगलवार शाम 7:30 बजे, देवरी गांव, थाना चंदला, जिला छतरपुर (म.प्र.) में हुई।

“छतरपुर बहू हमला केस” में कितनी महिलाओं पर हमला हुआ?

हमले में दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से वार किया गया, जिसमें से एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल है।

“छतरपुर बहू हमला केस” का आरोपी कौन है?

हमले का आरोपी कल्लू पाल है, जो कि दोनों बहुओं का जेठ है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।