सड़क हादसे में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष और दो बेटों की मौत, शोक में डूबा परिवार
Road Accident in Jabalpur : संदीप अग्रवाल भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष थे। संदीप और उनके बेटों की मौत की खबर
Dengue In Gwalior
जबलपुर : Road Accident in Jabalpur : मध्य प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां आए दिन हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच जबलपुर जिले से सड़क हादसे की एक और खबर सामने आ आ रही है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें : पहली बार CRPF जवान के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, गंभीर हालत में हैदराबाद किया रेफर
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष और बेटों की मौत
Road Accident in Jabalpur : मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर जिले के गोटेगांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान संदीप अग्रवाल और उनके दो बेटों के रूप में हुई है। बता दें कि संदीप अग्रवाल भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष थे। संदीप और उनके बेटों की मौत की खबर सामने आते ही परिवार शोक में डूब गया है।

Facebook



