Samastipur News/ Image Credit: IBC24 File Photo
रीवा: Rewa Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा में अतरैला थाना क्षेत्र के ग्राम कोनी के जंगल में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को सुबह 9 बजे घटना की सूचना मिली कि, महिला की पहचान गायत्री देवी पाण्डेय ग्राम कोनी निवासी के रूप में हुई हैं। जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर शव को अर्ध नग्न अवस्था में जंगल में फेंक दिया है।
Rewa Crime News: वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है कि घटना का कारण क्या है। किन वजहों से यह हत्या की गई है। घटना की जानकारी देते हुए आरती सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा ने बताया कि कोनी जंगल में महिला का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त कोनी निवासी गायत्री पांडे के रूप में हुई है। मार्ग कायम कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है कि घटना की वजह क्या है।