MP Assembly Election 2023: कल मतदान, सील हुईं जिले की सीमाएं, मुख्य मार्गो पर पुलिस की सख्ती
Border sealing of districts 24 hours before voting मतदान के 24 घंटे पहले जिलों की बॉर्डर सील, भोपाल के सभी मुख्य मार्गों पर सख्ती
Border sealing of districts 24 hours before voting
Border sealing of districts 24 hours before voting: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल 17 नबंवर को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। तो वहीं मतदान के 24 घंटे पहले जिलों की सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है। इसके अलावा भोपाल के सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस सख्ती से जांच कर रही है।
Border sealing of districts 24 hours before voting: बेरीगेट लगाकर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। आने जाने वालों की जांच कर रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा है। दूसरे जिलों से आने वालों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। बता दें कल मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Bijnor Crime News: जिले में दिल दहला देने वाली वारदात, व्यापारी के घर में डकैती के साथ बदमाशों ने महिला की लूटी आबरू
ये भी पढ़ें- BJP Woman Leader Murdered: पड़ोसी ने भाजपा की महिला नेता को उतारा मौत के घाट, गंभीर रूप से घायल हुए बेटे का इलाज जारी

Facebook



