Brain tumor patients will not have to wander

नहीं भटकना होगा ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को, सरकार ने करोड़ों खर्च कर हमीदिया अस्पताल में शुरू की ये खास सुविधा

नहीं भटकना होगा ब्रेन ट्यूमर के मरीजों को, सरकार ने करोड़ों खर्च कर हमीदिया अस्पताल में शुरू की ये खास सुविधा Brain tumor patients

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 5, 2022/11:42 am IST

Brain Tumor Patients : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल की सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में अस्पताल को एक बड़ी सौगात दी गई है। एम्स भोपाल के अलावा प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में माइक्रो स्कोप उपलब्ध नहीं है। इस उन्नत किस्म के माइक्रो स्कोप से ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी आसानी से की जा सकेगी। इस विशेष सर्जिकल कीमती माइक्रोस्कोप को 1 करोड़ 90 लाख रुपए में ख़रीदा गया है।    >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: शिवनाथ नदी के किनारे इस हालत में मिले पति-पत्नी, देखकर फटी रह गई ग्रामीणों की आंखें  

Brain Tumor Patients : बता दें कि हमीदिया अस्पताल में इस माइक्रोस्कोप से अब तक पांच सर्जरी भी हो चुकी हैं। एन्युरिज्म यानी नसों के जोड़ के पतला होने पर उनके फटने का डर रहता है। यह सर्जरी भी इस माइक्रोस्कोप से आसान हो गई है। तीसरा फायदा यह है ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी में माइक्रोस्कोप से ब्रेन की सभी तंत्रिकाएं और नसें बड़ी-बड़ी दिखती हैं, जिससे सर्जरी आसान हो जाता है। साथ ही सर्जरी करने से दूसरों अंगों में लकवा होने का खतरा भी कम रहता है।

Read more: धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन आज से होगा शुरू, राज्य सरकार ने निर्धारित किया लक्ष्य, रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तिथि जानें यहां 

Brain Tumor Patients : वहीं जानकारी के मुताबिक हमीदिया अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में प्राध्यापक डा. एके चौरसिया ने बताया कि इंफ्रारेड एंजियोग्राफी के लिए माइक्रोस्कोप में करीब 40 लाख रुपए का अलग से एक सॉफ्टवेयर लगाया जाएगा।

और भी है बड़ी खबरें…