Bulldozer action on Takiya Masjid Ujjain: महाकाल मंदिर की जमीन पर बनी थी मस्जिद, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, एक साथ इतने घरों को भी किया गया जमींदोज
महाकाल मंदिर की जमीन पर बनी थी मस्जिद, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, Bulldozer action on Takiya Masjid built on the land of Mahakal Temple Ujjain
उज्जैनः Bulldozer action on Takiya Masjid Ujjain मध्यप्रदेश स्थित उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर अंतर्गत महाकाल लोक की जमीन पर बनी तकिया मस्जिद सहित आसपास के कई मकानों पर शनिवार को बुलडोजर चलाया गया। 6 जेसीबी, 6 पोकलेन और अतिक्रमण रिमूवल गैंग के कर्मचारियों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम तकिया मस्जिद इलाके में पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। किसी भी प्रकार की अनहोनी को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।
Bulldozer action on Takiya Masjid Ujjain मिली जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर की जमीन पर तकिया मस्जिद सहित कुल 257 मकान बने थे। इस स्थान पर महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण का कार्य होगा। इनमें से करीब 7 मकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बाकी अन्य मकानों पर कार्रवाई के लिए अनुमति मिल चुकी इसके लिए प्रशासन द्वारा मकान मालिकों को अंतिम नोटिस दिया जा चुका था। पूरे मामले में 66 करोड़ के करीब मुआवजा मकान मालिकों को मिला है। इनमें से भी अभी कोर्ट केस के चलते कुछ लोगों को मुआवजा नहीं मिला है। जिन्हें मुआवजा मिला है, उन्हीं के मकानों पर शनिवार को कार्रवाई की गई।
उज्जैन : महाकाल मंदिर में बड़ी कार्रवाई || LIVE#Ujjain | #Mahakaleshwar
— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2025

Facebook



