हिस्ट्रीशीटरों पर फूल स्पीड में बुलडोजर, एक और की प्रापर्टी नेस्तो नाबूत…
Bulldozer at full speed on Historysheeter : जबलपुर में प्रशासन का बुलडोजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर शहर के हिस्ट्रीशीटर के ठिकाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। रांझी के मोहनिया इलाके में कुख्यात बदमाश राघव भूषण उर्फ मोंटी सोलंकी ने 3 हजार 600 वर्ग फुट सरकारी जमीन
जबलपुर । जबलपुर में प्रशासन का बुलडोजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर शहर के हिस्ट्रीशीटर के ठिकाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। रांझी के मोहनिया इलाके में कुख्यात बदमाश राघव भूषण उर्फ मोंटी सोलंकी ने 3 हजार 600 वर्ग फुट सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था।
जिसे प्रशासन ने आज ज़मींदोज़ किया। जमीन की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ हत्या और लूट जैसे 14 संगीन अपराध दर्ज हैं।

Facebook



