Bulldozer Action In Bhopal: TIT कॉलेज में छात्राओं के शोषण के आरोपियों के ठिकानों पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने अवैध निर्माण को किया जमींदोज
Bulldozer Action In Bhopal: टीआईटी कॉलेज में छात्राओं से दुष्कर्म, लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग मामले के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की
Bulldozer Action In Bhopal/Image Credit: IBC24
- TIT कॉलेज में छात्राओं के शोषण के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई।
- आरोपियों के ठिकानों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर।
- आरोपी साद और साहिल के घरों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज किया।
भोपाल: Bulldozer Action In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीआईटी कॉलेज में छात्राओं से दुष्कर्म, लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। आज यानी शनिवार सुबह आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन की तरफ से आरोपी साद और साहिल के घरों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज किया।
आपको बता दें कि, आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने टीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज की हिंदू लड़कियों को टारगेट कर दोस्ती की, फिर उनके साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने।
आरोपियों के ठिकानों पर चला बुलडोजर
Bulldozer Action In Bhopal: यह पूरी कार्रवाई गोविंदपुरा एसडीएम रवि श्रीवास्तव और तहसीलदार के नेतृत्व में की गई। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन ने नोटिस और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही यह कदम उठाया। प्रशासन की टीम ने अशोका गार्डन स्थित अर्जुन नगर इलाके में शनिवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके बाद कोकता क्षेत्र में भी बुलडोजर कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: UP News: मायावती की साधु-संतों को सलाह, कहा – भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी न करें
तीसरे आरोपी के घर नहीं की गई कार्रवाई
Bulldozer Action In Bhopal: वहीं मामले में तीसरे आरोपी फरहान के घर पर भी बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी थी, लेकिन कोर्ट से स्टे मिले होने के कारण कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट का फैसला आने के बाद फरहान के ठिकानों पर भी बुलडोजर चलाया जा सकता है। इस बीच स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए था और पुलिस बल तैनात किया गया था।

Facebook



