MP Crime: पिता ने बेटे को काट डाला! इस चीज से तंग आकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, पुलिस भी नजारा देख रह गई दंग
MP Crime: पिता ने बेटे को काट डाला! इस चीज से तंग आकर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, पुलिस भी नजारा देख रह गई दंग
MP Crime/image Source: IBC24
- जैनाबाद गांव में सनसनी,
- पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट,
- शराबखोरी बनी मौत की वजह,
बुरहानपुर: Burhanpur News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के जैनाबाद गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक पिता ने अपने ही बेटे की दराती से हमला कर हत्या कर दी। बेटे की शराब की लत और आए दिन के विवाद से परेशान पिता ने यह कदम उठाया। MP Crime
MP Crime: फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र के जैनाबाद गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पिता ने दराती से हमला कर अपने ही बेटे की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतक जयेश शराब पीने का आदी था और आए दिन झगड़ा करता था।
Read More : 8 महीने तक नहीं आया बिजली बिल… फिर एक झटके में आया इतने हजार! अब गले में मीटर डालकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
MP Crime: इसी बात से परेशान होकर पिता ने दराती से वार कर बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Facebook



