Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: पूरे विश्व में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर दो हजार साल पुराना ग्वालियर का किला सुरक्षा खामियों के चलते सुसाइड पॉइन्ट बनता जा रहा है। बीते कुछ दिनों में ग्वालियर किले से युवाओं के सुसाइड के लिए छलांग लगाने के मामले में तेजी बढ़े है। किले की दीवार और अन्य स्थानों पर सुरक्षा न होने के चलते यहां सुसाइड की कोशिश करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अब पुरात्तव विभाग किले पर घुमने आने वाले लोगों का आधार कार्ड जमाकरा रहा है साथ ही सुसाइड पाइंट को कवर करने की बात कर रहा है। Gwalior fort suicide point
Gwalior News: ग्वालियर का किला जहां, लोग घूमने के लिए जाते है इसकी सुंदरता देखने के लिए जाते है लेकिन वहां पर कुछ कपल्स सुसाइजड करने की भी कोशिश कर रहे है। बीते 15 दिन में दो मामले में समाने आएं है जिसमें दो लोगों ने सुसाइड के लिए किले से छंलाग लगाई लेकिन किले की झांडियों में फंस गए जिन्हें रेस्क्यू के बाद निकाल लिया। लेकिन इससे पहले कई लोग किले से मौत की छंलाग लगा चुके है। ऐसे में पुरातत्व विभाग भी गंभीर है। वो अब किले के सुसाइड वाले पाइंट को कवर कर रहा है। Gwalior fort suicide point
Gwalior News: ग्वालियर किले से सुसाइड करने वाले को आंकड़े देखे तो चौकानें वाले है। जानकारी के मुताबिक मोनिका शिवहरे ने किले से कूदकर जान दे दी। ज्योति श्रोती ने किले से छलांग लगाई। वीरेंद्र सिंह सिसौदिया ने अपनी एक्टिवा सहित 300 फीट ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या की। 11वीं की छात्रा शिखा त्रिपाठी ने किले से छलांग लगाई। कर्ज और नशे से परेशान एक युवक ने यहां आत्महत्या की। जयवंती ने भी किले से कूदकर जान दे दी। कारोबारी पंचम लाल अग्रवाल ने किले से छलांग लगाकर आत्महत्या की। Gwalior fort suicide point
Uploads_NASIR_GAURI_0309 GWL SUICIDE POINT NF4
Gwalior News: इन घटनाओं के पीछे सबसे बड़ी वजह पुलिस और प्रशासन की लापरवाही मानी जा रही है। रोजाना सैकड़ों लोग किले पर घूमने आते हैं लेकिन दीवारों और खतरनाक किनारों पर न तो सुरक्षागार्ड तैनात रहते हैं और न ही सुरक्षा बैरिकेड्स। सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां से लोग सुसाइड की कोशिश करते हैं। इन पॉइंट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और गार्ड तैनात करने पर विचार किया जा रहा है। Gwalior fort suicide point