Balodabazar News: 8 महीने तक नहीं आया बिजली बिल… फिर एक झटके में आया इतने हजार! अब गले में मीटर डालकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस

Balodabazar News: 8 महीने तक नहीं आया बिजली बिल… फिर एक झटके में आया इतने हजार! अब गले में मीटर डालकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस

  • Reported By: Sunil Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 02:56 PM IST

Balodabazar News/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलौदाबाजार में उपभोक्ता का अनोखा विरोध,
  • गले में मीटर लटकाकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस,
  • 8 महीने बिल नहीं, फिर अचानक 22 हजार,

बलौदाबाजार: Balodabazar News:  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बिजली विभाग की मनमानी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ग्राम सुढ़हेला निवासी विश्वनाथ भारद्वाज मंगलवार को गले में स्मार्ट मीटर लटकाए हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनकी शिकायत है कि विभाग ने आठ महीनों तक कोई बिजली बिल नहीं थमाया और अचानक उन्हें 22 हजार रुपए का भारी-भरकम बिल दे दिया गया।

Read More : खूबसूरती पर मौत का साया! दो हजार साल पुराना किला बना सुसाइड प्वाइंट… जहां अब मौत की छलांग लगा रहे लोग, जानिए आखिर क्यों

Balodabazar News:  विश्वनाथ ने बताया कि पुराने मीटर से उनका मासिक बिल कभी भी 200 रुपए से ज्यादा नहीं आता था। लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद 8 महीने तक कोई बिल जारी नहीं हुआ। अचानक आए 22 हजार रुपए के बिल ने उन्हें बिजली के झटके से ज्यादा बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने बताया कि जब वह शिकायत लेकर बिजली विभाग के स्थानीय कार्यालय पहुंचे तो अधिकारियों ने शुरुआत में टालमटोल करते हुए कहा कि यह बिल हर हाल में पटाना पड़ेगा। बाद में मुख्यालय स्तर पर जांच के बाद बिल को घटाकर लगभग 10,800 रुपए कर दिया गया। बावजूद इसके विश्वनाथ ने इसे मनमाना बिल बताते हुए विरोध जताया और गले में मीटर लटकाकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा।

Read More : कलेक्ट्रेट में पेट्रोल पंप संचालकों की बड़ी बैठक, बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के निर्देश, हंगामा करने पर पुलिस लेगी एक्शन

Balodabazar News:  गौरतलब है कि जिलेभर से स्मार्ट मीटर और मनमाने बिजली बिलों की शिकायतें लगातार आ रही हैं। उपभोक्ता जब बिजली कार्यालय पहुंचते हैं तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, बल्कि उन्हें केवल बिल चुकाने की सलाह दी जाती है। अब देखना होगा कि इस मामले में बिजली विभाग क्या कदम उठाता है और क्या ग्रामीणों की परेशानी का समाधान हो पाता है।

बलौदाबाजार में "स्मार्ट मीटर" की शिकायतें क्यों बढ़ रही हैं?

उत्तर: कई उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिल समय पर नहीं आता और फिर अचानक भारी-भरकम राशि का बिल थमा दिया जाता है।

"मनमाना बिजली बिल" आने पर उपभोक्ता क्या कर सकते हैं?

उत्तर: उपभोक्ता स्थानीय बिजली कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं या सीधे कलेक्टर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

बलौदाबाजार में विश्वनाथ भारद्वाज का "स्मार्ट मीटर" विवाद क्या है?

उत्तर: 8 महीने तक बिल नहीं मिलने के बाद उन्हें 22 हजार रुपए का बिल थमा दिया गया, जबकि उनके पुराने मीटर का बिल कभी 200 रुपए से ज्यादा नहीं आता था।

क्या बिजली विभाग ने इस मामले में कोई राहत दी है?

उत्तर: मुख्यालय जांच के बाद बिल घटाकर 10,800 रुपए किया गया, लेकिन उपभोक्ता अब भी इसे मनमाना बता रहे हैं।

बलौदाबाजार में बिजली बिल विवाद का समाधान कैसे होगा?

उत्तर: कलेक्टर और बिजली विभाग की कार्रवाई के बाद ही स्पष्ट होगा कि उपभोक्ताओं को राहत मिलती है या नहीं।