Burhanpur news: जनसुनवाई के दौरान हैरान करने वाला नजारा आया सामने, ऐसी हरकत करते दिखे अधिकारी

जनसुनवाई के दौरान हैरान करने वाला नजारा आया सामने, ऐसी हरकत करते दिखे अधिकारी A shocking scene came to the fore during the public hearing

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 06:12 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 06:21 PM IST

Officers seen using mobile and sleeping during public hearing: बुरहानपुर। जिले में जनसुनवाई के दौरान हैरान करने वाला नजारा सामने आया है। यहां अधिकारी जनसुनवाई के दौरान मोबाइल चलाते नजर आये, वहीं एक अधिकारी तो झपकी लेते हुए भी दिखाई दिये, जिससे जनसुनवाई एक मजाक बनते नजर आयी है। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचलों से भी लोग बड़ी उम्मीद से अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में आते है। शासन के मंशानुसार मंगलवार को बुरहानपुर के सयुक्त कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की जाती है, जहां पर समस्त विभागों के अधिकारी मोजुद रहते है।

READ MORE: प्रदेश में पहली बार इस विशेष तकनीक से बनी सड़क, नहीं होगी ऐसी परेशानियां 

शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचलों से भी लोग बड़ी उम्मीद लेकर जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुचते है, लेकिन जनसुनवाई के दौरान यहां पर बड़ा ही हैरान करने वाला नजारा सामने आया है। यहां पर अधिकतर अधिकारी मोबाइल पर मनोरंजन करते नजर आए, तो वही एक अधिकारी तो यहां पर नीद लेते हुए भी दिखाई दिये है, जिससे जनसुनवाई की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

READ MORE:  एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, ईएमटी और 108 के चालक ने सूझबूझ से कराया सुरक्षित प्रसव 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने से जनसुनवाई में मोजुद नहीं थे, लेकिन डिफ्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी मोजुद थे। जिनकी अनदेखी कर कोई सोते तो कोई मोबाइल चलाते नजर आये। जब इस मामले में यहां मोजुद जवाबदार अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस पर जबाब देने से साफ इंकार कर दिया। IBC24 से दिलीप बंटी नागोरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें