Sehore news: प्रदेश में पहली बार इस विशेष तकनीक से बनी सड़क, नहीं होगी ऐसी परेशानियां

प्रदेश में पहली बार इस विशेष तकनीक से बनी सड़क Road connecting Shyampur to Sehore being built with FDR technology

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 05:42 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 05:45 PM IST

Road being built for the first time in the state with full depth reclamation technology

सीहोर। श्यामपुर को सीहोर से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से किया जा रहा है। इस तकनीक से बनने वाली यह प्रदेश की पहली सड़क है। सामान्य तकनीक से 6 मीटर चौड़ी और एक किलोमीटर लंबी सड़क बनाने में करीब सवा करोड़ रुपए का खर्च आता है। एफडीआर पद्धति से सड़क के निर्माण में 40 से 50 फीसदी कम लागत आती है और यह सामान्य से दो गुना मजबूत भी होती हैं।

READ MORE: पत्नी की इन हरकतों से परेशान हुआ पति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम 

बताया गया है कि शीघ्र ही इस सड़क के आने वाले अनेक ग्रामों के अप्रोच रोड भी 30 मीटर बनेगी, जिससे ग्राम राजू खेड़ी, मानपुरा ,रोला ,शेखपुरा ,मगर खेड़ा, बड़ी खजूरिया, सिराडी, निवारिया, दुपाड़िया, खंडवा, छोटा खजुरिया, आदमपुर, मुंज खेड़ा और गुलखेड़ी के ग्रामीणों को भी लाभ होगा। सीहोर श्यामपुर के बीच 24.30 किमी लंबी और 6 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण में करीब 29 करोड़ रुपए की लागत आएगी। एक किमी लंबी 6 मीटर चौड़ाई वाली सामान्य सड़क को बनाने में जहां करीब सवा करोड़ रुपए की लागत आती है, वहीं इस पद्धति में 50 लाख रुपए तक का खर्च आता है और यह सड़क सामान्य सड़क से अधिक मजबूत होती है।

READ MORE: गर्मी शुरू होते ही प्रवासी पक्षियों के कलरव से गूंजा छत्तीसगढ़ का ये जिला 

सामान्य सड़क की उम्र 5 साल की होती है, जबकि इसकी उम्र 10 साल होगी। उत्तरप्रदेश और तेलंगाना में इस पद्धति से सड़कें बनाई जा चुकी हैं। सामान्य सड़क इस तरह बनती है। सीहोर श्यामपुर के बीच बनाई जा रही 24.30 किमी लंबी इस सड़क को बनाने में 29 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसे फुल डेप्थ रिक्लेमेशन यानि एफडीआर तकनीक से बनाया जा रहा है। यह सड़क इस तकनीक से बनने वाली प्रदेश की पहली सड़क है। इससे पहले उत्तरप्रदेश और तेलंगाना में इस पद्धति से कुछ सड़कें बनाई गई हैं। IBC24 से कवि छोकर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें