Burhanpur News: आतंक का दूसरा नाम वन अतिक्रमणकारी, थाने से फिल्मी अंदाज में इनामी डकैत को छूड़ा ले गए बदमाश

आतंक का दूसरा नाम वन अतिक्रमणकारी, थाने से फिल्मी अंदाज में इनामी डकैत को छूड़ा ले गए बदमाश Another name of terror is forest encroachment

Burhanpur News: आतंक का दूसरा नाम वन अतिक्रमणकारी, थाने से फिल्मी अंदाज में इनामी डकैत को छूड़ा ले गए बदमाश

The encroachers entered the police station and released two other accused along with the prize dacoit

Modified Date: April 7, 2023 / 11:34 am IST
Published Date: April 7, 2023 11:34 am IST

Another name of terror is forest encroachment: बुरहानपुर। जिले में आतंक का दूसरा नाम वन अतिक्रमणकारी हो गया है। बेखोफ 50 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने फिल्मी अंदाज में थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया और गिरफ्तार 3 आरोपियों को छुड़ा कर लेकर चले गए है। इतना ही नहीं वाहनो में भी तोड़फोड़ की है, वहीं हमले में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया है।

Read more: टाटा ऐस और आइसर वाहन की जोरदार टक्कर, एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल 

बुरहानपुर जिले के नेपानगर वनपरिक्षेत्र के जंगलों में वन कटाई के साथ जंगलों में कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है ना ही इनको पुलिस का और नाही इनको प्रशासन का ख़ौफ़ है। कल देर रात को करीब 50 से अधिक इन बेखोफ अतिक्रमणकारियों ने फिल्मी अंदाज में नेपानगर थाने में घुसकर हमला कर दिया। हमले में 4 पुलिस कर्मी घायल हुए है, वाहनो में भी तोड़फोड़ की गई है। अतिक्रमणकारी थाने में गिरफ्तार 32 हजार का इनामी डकैती का आरोपी हेमा मेघवाल, सहित अन्य दो साथियों को छुड़ा कर अपने साथ लेकर चले गए।

Read more: मध्यप्रदेश के इस जिलें में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी

 ⁠

आपको बता दे कि कल पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी राहुल कुमार लोढा ने प्रेसवार्ता लेकर हेमा मेघवाल के गिरफ्तारी का खुलासा किया था। घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढा ने नेपानगर थाने पहुंचकर मौका मुआयना किया है। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बुरहानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। IBC24 से दिलीप बंटी नागोरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में