रफ्तार का कहर! पुलिया के नीचे गिरी बस, कई लोगों के घायल होने की सूचना, इलाज जारी
Bus fell under the culvert : मध्यप्रदेश के महू में बड़ा हादसा हुआ है। जहां इंदौर से खंडवा जा रही बस पुलिया के नीचे गिर गई।
Constable shot himself
Bus fell under the culvert : महू। मध्यप्रदेश के महू में बड़ा हादसा हुआ है। जहां इंदौर से खंडवा जा रही बस पुलिया के नीचे गिर गई। यह घटना बाई ग्राम के पास वाली पुलिया के यहां हुर्ई है। बता दूं कि करीब 15 से 20 लोगों के घायल होने सूचना मिली है। घासलों को उपचार नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। यह पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र के बाई ग्राम के पास का है।
read more : इस देश के पूर्व पीएम की होगी गिरफ्तारी? वारंट लेकर आवास पर पहुंची पुलिस, लगा ये आरोप

Facebook



