Khargone News: यात्रियों से भरी बस हुई बेकाबू, घटना के बाद बस चालक फरार, हादसे में बच्चे सहित कई यात्री घायल
Khargone News: यात्रियों से भरी बस हुई बेकाबू, घटना के बाद बस चालक फरार, हादसे में बच्चे सहित कई यात्री घायल
Bus Accident
शशिकांत शर्मा, खरगोन:
Bus Accident: खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के दोगावा के पास एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बकावा से इंदौर की ओर जा रही यह तेज रफ्तार बस दोगावा के पास अनियंत्रित होकर अचानक झाड़ियां में जा घुसी। इस हादसे में बस में ठूंस-ठूंस कर भरी करीब 80 से 90 यात्रियों में लगभग 20 से 25 यात्री घायल हो। गए। इनमें बच्चों के साथ-साथ महिलाएं और पुरुष भी घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए कसरावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया गया है। जहां सभी का उपचार जारी है। शुक्र है इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसे में कई यात्री घायल
वहीं इस घटना के बाद बस का चालक और परिचालक घटना स्थल से फरार हो गए् हैं। घायल यात्रियों के मुताबिक जैन कंपनी की यह बस बकावा से इंदौर की ओर जा रही थी। इस दौरान बस का चालक तेज रफ्तार से बस चला रहा था। जबकि बस में 80 से 90 यात्री सवार थे। तभी अचानक दोगावा के पास बस अनियंत्रित होकर सीधे झाड़ियों में जा घुसी। जिससे इस हादसे में कई यात्रियों को चोटे आई है।
Bus Accident: वहीं एक अन्य घायल महिला का कहना है कि वह कानापुर गांव से इंदौर जाने लिए बस में सवार हुई थी। तेज रफ्तार के चलते दोगावा के पास चालक की लापरवाही से यह बस झाड़ियों में जा घुसी। हादसे के बाद पुलिस द्वारा घायलों के बयान लेकर जांच में जुट गई है।

Facebook



