Mohan Cabinet Meeting: केन बेतवा के बाद जुड़ेगी मध्यप्रदेश की ये नदियां, मोहन कैबिनेट में लगी ये मुहर, 13 जिलों को मिलेगा लाभ
Mohan Cabinet Meeting: केन बेतवा के बाद जुड़ेगी मध्यप्रदेश की ये नदियां, मोहन कैबिनेट में लगी ये मुहर, 13 जिलों को मिलेगा लाभ
Mohan Cabinet Meeting | Photo Credit: IBC24 File
भोपाल: Mohan Cabinet Meeting मध्यप्रदेश में आज सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कृत संकल्पित धान उत्पादक किसानों को 2000(दो हजार रुपए) प्रति हेक्टेयर के मान से प्रोत्साहन राशि दिए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।
Mohan Cabinet Meeting साथ ही पार्वती,कालीसिंध और चम्बल परियोजना के 16 प्रोजेक्ट, सिंहस्थ कैबिनेट ने क्षिप्रा नदी पर 28 किलो मीटर घाटों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। बता दें कि कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
Read More: Shamita Shetty: शमिता शेट्टी के ट्रेडिशनल लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें तस्वीरें
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि पार्वती कालीसिंध चंबल नदी जोड़ो परियोजना में 13 जिलों को लाभ मिलेगा। 6.13 लाख हेक्टेयर में नई सिंचाई क्षमता बढे़गी। कैबिनेट में प्रस्ताव आया है। इसमें बताया गया कि केन-बेतवा और पार्वती कालीसिंध से जुड़ी हुई 19 परियोजनाएं हैं, उसमें से 16 को आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दो को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। एक परियोजना पर काम चल रहा है जिसे जल्द ही मंजूरी दी जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
FAQ Section
Mohan Cabinet Meeting: किसानों को क्या प्रोत्साहन राशि दी जाएगी?
कैबिनेट ने फैसला लिया है कि धान उत्पादक किसानों को 2000 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
कौन-कौन सी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है?
पार्वती, कालीसिंध, और चंबल परियोजना के तहत 16 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा क्षिप्रा नदी पर 28 किलोमीटर घाटों के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।
पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से किन जिलों को लाभ होगा?
इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 13 जिलों को लाभ मिलेगा और 6.13 लाख हेक्टेयर में नई सिंचाई क्षमता बढ़ाई जाएगी।
क्या केन-बेतवा परियोजना पर भी चर्चा हुई?
हां, कैबिनेट में बताया गया कि केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध से जुड़ी 19 परियोजनाओं में से 16 को मंजूरी दी गई है, जबकि 2 पहले ही मंजूर हो चुकी हैं।
कैबिनेट बैठक की जानकारी किसने दी?
कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी।

Facebook



