पुलिस के बेरिकेड्स बने केबल, वायर और चश्मे की दुकान, डीसीपी कार्यालय के बोर्ड पर भी निजी संस्थानों के विज्ञापन

पुलिस के बेरिकेड्स बने केबल, वायर और चश्मे की दुकान! Cable, wire and glasses shop made of police barricades

  •  
  • Publish Date - February 21, 2022 / 12:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भोपाल: shop made of police barricades पुलिस के थाने और ट्रैफिक पुलिस के बेरिकेड्स देखने पर ऐसा लग रहा है कि केबल, वायर, चश्मे, कॉलेज और पाइप की दुकान बन गए हैं। थानों से लेकर एडिशनल डीसीपी कार्यालय तक में ग्लो साइन बोर्ड पर कई निजी संस्थानों के बड़े-बड़े विज्ञापन लगे हुए हैं।

Read More: ऐसा क्या पूछ लिया कि पूर्व सीएम ने नहीं दिया मीडिया के सवालों का जवाब, जानिए क्या है माजरा

shop made of police barricades हैरानी की बात ये है कि कंपनी विज्ञापन के लिए कोई शुल्क नहीं दे रही है। वहीं पुलिस भी इनकी ब्रॉडिंग के लिए कोई शुल्क नहीं ले रही है। कई विज्ञापन ऐसे हैं, जो सालों से लगे हैं। लेकिन इसकी भनक तक किसी अधिकारी को नहीं है।

Read More: लोगों को मास्क लगाने का ज्ञान देने वाले निगम के जिम्मेदार ही नहीं कर रहे नियमों का पालन, बैठक में नजर आए बिना मास्क के

चर्चा है कि थानों की आड़ में विज्ञापन की दुकान काफी लंबे समय से चल रही है। दूसरी ओर पुलिस इन विज्ञापनों को जनसहयोग का नाम दे रही है।

Read More: रिपोर्ट कार्ड से खुलेगी विधायकों की पोल? 2023 विधानसभा चुनाव से पहले सर्वे करा रही भाजपा